इस सवाल का जवाब ना जानने पर अमिताभ हुए बेहद हैरान, दी ये प्रतिक्रिया

केबीसी सीजन 11 में मुंबई की रहने वाली फ्रीलॉन्सर ब्लॉगर पायल शाह ने हॉट सीट पर मौजूदगी दर्ज कराई. वे गोल्ड से जुड़े रेट्स को लेकर ब्लॉग करती हैं. वे शो से 12 लाख 50 हजार जीतने में कामयाब रहीं. शो के दौरान एक सवाल पर अमिताभ बेहद हैरान भी नजर आए.


दरअसल पायल तीन हजार के सवाल पर कंफ्यूज नजर आईं और उन्होंने इस सवाल पर ऑडियन्स पोल लेने का निर्णय लिया. अमिताभ इस बात पर काफी हैरान नजर आए और उन्होंने अपने चिर परिचित फिल्मी अंदाज में आंय का सरप्राइज होने वाला एक्सप्रेशन दिया. इनमें से क्या एक गहने का नाम है जो पैरों में पहना जाता है? इस सवाल के ऑप्शन थे - तुरंग, वलय, नुपूर, मृदु.


ऑडियन्स ने इस सवाल का सही जवाब दिया और पायल ने 3000 रुपए जीते.


अमिताभ ने दिया हैरानी से भरा रिएक्शन


दरअसल अमिताभ उम्मीद कर रहे थे कि पायल को इस जवाब का मालूम होगा क्योंकि पायल के नाम का पर्यायवाची नुपूर होता है लेकिन पायल ने बताया कि उनका नाम पहले प्रतीक्षा रखा गया था लेकिन चूंकि उनकी दादी इस नाम को ठीक से नहीं बोल पाती थी इसलिए उनके नाम को बदलकर पायल रख दिया गया था और उन्हें कोई आयडिया नहीं था कि हिंदी में पैरों में पहनने वाले गहने को क्या कहा जाता है.


अमिताभ इसके अलावा पायल के एक और सवाल के जवाब को लेकर काफी हैरान हुए थे. दरअसल क्रिकेट से जुड़े इस बेहद सिंपल सवाल पर पायल गलत जवाब देने ही वाली थीं लेकिन आखिरकार उन्होंने इस सवाल का सही जवाब दिया था. बता दें कि अमिताभ को क्रिेकेट का काफी शौक है. गौरतलब है कि पायल ने अपने पति से भागकर शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों के परिवारों के बीच मतभेद ठीक हो गए थे.